पाकिस्तान के कप्तान के साथ हुए हैंडशेक विवाद के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी विनम्रता और खेल भावना से सबका दिल जीत लिया है। शुक्रवार को ओमान के साथ हुए मैच में उन्होंने न सिर्फ ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाया, बल्कि उन्हें गले भी लगाया।
मैच से पहले, जतिंदर सिंह ने भी सूर्यकुमार को कुछ उपहार भेंट किए। इसके बाद, मैच खत्म होने के बाद भी सूर्या ने ओमान की पूरी टीम के साथ काफी समय बिताया और उनसे बातचीत की। उन्होंने ओमान के खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़े कई टिप्स भी दिए।
सूर्यकुमार की इस पहल की सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि सूर्या ने खेल के मैदान पर आपसी सम्मान और दोस्ती का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।