एशिया कप में ओमान के खिलाफ हुए मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के एक फैसले ने सबको हैरान कर दिया। टीम इंडिया के लगातार 8 विकेट गिरने के बावजूद सूर्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए, बल्कि वह पवेलियन में बैठे साथियों को देखते रहे।
इसका कारण शायद यह था कि भारतीय टीम ने पहले ही काफी रन बना लिए थे और जीत के लिए आवश्यक स्कोर बोर्ड पर टंग चुका था। इस मैच में भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जिसमें संजू सैमसन ने 56 रनों की शानदार पारी खेली।


