मध्यप्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा कोर के बघड़ो बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 454 में खून से लथपथ बाघ का शव मिलने से पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया।सीसीएफ शहडोल प्रभारी फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लखन लाल उइके ने बताया कि दो बाघों की आपसी लड़ाई में इसकी मौत हुई है। इसकी अनुमानित उम्र 5 से 6 साल के आसपास है। उन्होंने बताया कि अभी डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है, पोस्टमार्टम के बाद और जानकारी पता चल पाएगी। हालांकि प्रथमदृष्टया दो बाघों की आपसी लड़ाई प्रतीत होती है। बाघ के शरीर मे चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि घटना स्थल पनपथा कोर के बघड़ो बीट के आसपास अज्ञात बाघ की मूवमेंट बनी रहती रही है, ऐसा लग रहा है कि इन्ही में से किसी बिना आईडी वाले मेल टाइगर की मौत हुई है, जांच के बाद पूरा पता चल सकेगा।