छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो “आपकी अदालत” में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों का करारा जवाब दिया। रजत शर्मा द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कथा के लिए 50 लाख रुपये लेने का आरोप गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बागेश्वर धाम में चल रहे जनकल्याणकारी कार्यों जैसे कैंसर अस्पताल और अन्नपूर्णा प्रकल्प के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, इसलिए दक्षिणा लेना उनकी मजबूरी है।
अखिलेश यादव को चुनौती
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर अखिलेश यादव की आस्था जागे और वे कथा के यजमान बनें, तो वे जहां कहेंगे वहां अपनी तरफ से टेंट और साउंड की व्यवस्था करके कथा सुनाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें अपनी कथाओं के बदले 50 लाख रुपये नहीं मिले हैं।
बिना दक्षिणा के भी सुनाएंगे कथा
शो में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए यह भी कहा कि अगर कोई उदार व्यक्ति उनके कैंसर अस्पताल और अन्नपूर्णा प्रकल्प की जिम्मेदारी संभाल ले, तो वे बिना किसी दक्षिणा के कथा सुनाएंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा कि इस स्थिति में कथा से मिलने वाली सारी राशि भी वे उसी व्यक्ति को दे देंगे। उन्होंने हनुमान जी की शपथ लेकर यह बात कही।
महाराज श्री ने आगे कहा कि किसी पर उंगली उठाना आसान है, लेकिन समाज के लिए चल रहे प्रकल्पों की व्यवस्था करना कठिन है। उन्होंने कहा कि आस्था और इलाज के नाम पर हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए वे काम कर रहे हैं। वे मंदिर नहीं, बल्कि जीते-जी अस्पताल बनाना चाहते हैं। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और ‘अन्नपूर्णा’ में लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराया जाता है।