तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे. अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर रोबो शंकर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
कमल हासन, कार्थी और सिमरन समेत कई बड़े कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. रोबो शंकर ने 2015 में धनुष की फिल्म ‘मारी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘इधारकुठाने’, ‘आसाइपट्टई बालाकुमारा’ और ‘वायै मूडी पेसावम’ जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था.