उज्जैन जिले के तराना में बस में आग लगाए जाने की घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों से लगातार बातचीत की जा रही है। अब तक 15 से 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कल की घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी शर्मा के अनुसार, पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोबाइल पेट्रोलिंग के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है। हर प्रमुख चौराहे पर पुलिस बल बलवा-नियंत्रण सामग्री के साथ तैनात है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो सीधे नजदीकी चौराहे पर तैनात पुलिस को इसकी जानकारी दें। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अतिरिक्त बल भेजा जाएगा।
एसपी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। शांति भंग करने या उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, दोपहर में हुई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुके हैं, जिनके आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।