मुंबई: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है, जिसमें मॉडल Y को लॉन्च किया गया है. भारत में इस मॉडल की कीमत 59.89 लाख रुपए रखी गई है, जबकि यही कार अमेरिका में महज 38.7 लाख रुपए में उपलब्ध है.भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत अमेरिका की तुलना में 22 लाख रुपए अधिक है. इसका मुख्य कारण भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाला 60 से 100 फीसदी आयात शुल्क है, जिसके चलते आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें काफी बढ़ जाती हैं.