Wednesday, July 2, 2025
HomeSocial ViralThackeray Movie This Dialogue Has Been Turned Into A Meme Rt |...

Thackeray Movie This Dialogue Has Been Turned Into A Meme Rt | ठाकरे मूवी पर बन रहे इतने मजेदार मीम कि आप खुद को रोक नहीं पाएंगे, यहां करें चेक

ठाकरे मूवी पर बन रहे इतने मजेदार मीम कि आप खुद को रोक नहीं पाएंगे, यहां करें चेक



शिवसेना नेता बाला साहेब ठाकरे के ऊपर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया और बीती शाम से ही ट्रेंड में है. इस फिल्म में मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दकी ने निभाया है.

ट्विटर पर इस फिल्म के एक सीन को बैकग्राउंड में लेकर कई मीम बन रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं. दरअसल फिल्म के एक सीन में ठाकरे बने नवाज कहते हैं, ‘एक संगठन की शुरुआत करनी होगी.’

इस डायलॉग पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जब 2 साल की जॉब के बाद भी इंक्रीमेंट न हो. कई यूजर्स ने भी इस डायलॉग पर काफी मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, जब मेरे दोस्त की उसके क्रश के बाप ने पिटाई कर दी हो.

दूसरे यूजर ने लिखा कि हर भारतीय अंकल फैमिली व्हाट्सएप्प ग्रुप शुरू करने से पहले यही सोचता है. एक और यूजर ने लिखा कि जब भी कोई गोवा जाने का प्लान बनाता है.

हर इंजीनियर ग्रेजुएशन के बाद यही स्टार्टअप प्लान बनाता है, न्यूईयर प्लान करने से पहले लोग ऐसा सोचते हैं जैसे कई मीम भी खूब वायरल हुए. यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर इस तरह से मीम बने हों. संजू और न्यूटन मूवी पर भी काफी मीम बनाए गए थे.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100