
शिवसेना नेता बाला साहेब ठाकरे के ऊपर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया और बीती शाम से ही ट्रेंड में है. इस फिल्म में मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दकी ने निभाया है.
ट्विटर पर इस फिल्म के एक सीन को बैकग्राउंड में लेकर कई मीम बन रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं. दरअसल फिल्म के एक सीन में ठाकरे बने नवाज कहते हैं, ‘एक संगठन की शुरुआत करनी होगी.’
इस डायलॉग पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जब 2 साल की जॉब के बाद भी इंक्रीमेंट न हो. कई यूजर्स ने भी इस डायलॉग पर काफी मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, जब मेरे दोस्त की उसके क्रश के बाप ने पिटाई कर दी हो.
दूसरे यूजर ने लिखा कि हर भारतीय अंकल फैमिली व्हाट्सएप्प ग्रुप शुरू करने से पहले यही सोचता है. एक और यूजर ने लिखा कि जब भी कोई गोवा जाने का प्लान बनाता है.
हर इंजीनियर ग्रेजुएशन के बाद यही स्टार्टअप प्लान बनाता है, न्यूईयर प्लान करने से पहले लोग ऐसा सोचते हैं जैसे कई मीम भी खूब वायरल हुए. यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर इस तरह से मीम बने हों. संजू और न्यूटन मूवी पर भी काफी मीम बनाए गए थे.
When there is no increment since 2 years in your job.. pic.twitter.com/LYCuQh3wc3
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) December 26, 2018
#ThackerayTrailer #Thackeray
When my friend got beaten up by his crush’s dad pic.twitter.com/wfx6EKU87V
— Sarcastic Tweets (@Sarcastic_DNA) December 26, 2018
Every Indian uncle, while making a Family Whatsapp Group. #Thackeray pic.twitter.com/VIzBQmKYw8
— Bade Chote (@badechote) December 26, 2018
Every Goa plan be like #Thackeray pic.twitter.com/DNc3XGkb58
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) December 26, 2018
Engineer’s startup plan after graduation#Thackeray pic.twitter.com/9oGqPrgCGN
— Tweetera (@DoctorrSays) December 26, 2018
New year party plan karney keliye…#Thackeray pic.twitter.com/rAmAAhcpsI
— BRAHMA (@BrahmaUbaach) December 26, 2018