दिल्ली की मुख्यमंत्री ने करवाचौथ के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस खास मौके पर सम्मानित अतिथियों एवं परिवारजनों के साथ मिलकर सभी रस्में पूरी कीं।मुख्यमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व केवल दांपत्य के सौंदर्य का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उस संस्कृति का भी उत्सव है जिसमें नारी अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए स्वयं को समर्पित करती है।उन्होंने आगे कहा, “हमारी भारतीय परंपराएं और त्यौहार हमें सदैव यह स्मरण कराते हैं कि पारिवारिक मूल्य और सार्वजनिक कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं।”मुख्यमंत्री ने इस मौके पर समस्त सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में प्रेम, सौभाग्य और सम्मान की कामना की।
मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में सीएम ने परिवार के साथ मनाई करवाचौथ, बताया ‘पारिवारिक मूल्य और सार्वजनिक कर्तव्य’ का पूरक
