छतरपुर। छतरपुर के शिक्षा विभाग की बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति को उनके पद से हटाकर अरुण शंकर पांडेय को जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पिछले दो सालों से शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं और विभाग का प्रदर्शन काफी खराब था। यहाँ तक कि खुद आर.पी. प्रजापति भी कई बार अपने पद से हटने की इच्छा जता चुके थे।कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने टीएल (टाइम लिमिट) बैठक के बाद यह सख्त निर्णय लिया।
अब तक जिला शिक्षा केंद्र में डीपीसी (डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) का पद संभाल रहे अरुण शंकर पांडेय, डीपीसी के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार भी संभालेंगे।श्री पांडेय की गिनती एक कुशल, ईमानदार और मिलनसार अधिकारी के रूप में होती है। वे पहले भी बक्सवाहा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य और बक्सवाहा व ईशानगर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों को कुशलता से निभा चुके हैं। इस बदलाव से जिले के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और आम जनता में खुशी की लहर है, और उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा।