छतरपुर। दहेज की लालच का शर्मनाक मामला शहर के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस से सामने आया है, जहाँ जयमाला होने के बाद दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया। घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया।टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से दुल्हन नीतू के परिजन उसकी शादी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड निवासी दूल्हा गौरव से करने आए थे। रात में जयमाला पड़ चुकी थी, तभी दूल्हे के पिता ने अचानक 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी।
दुल्हन पक्ष ने हाथ–पैर जोड़कर मिन्नतें कीं, लेकिन दूल्हे का परिवार नहीं माना। थोड़ी ही देर बाद दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया, जिससे दुल्हन पक्ष में आक्रोश फैल गया।परिजनों का कहना है कि वे इस शादी पर पहले ही 11 लाख रुपए से अधिक खर्च कर चुके हैं, फिर भी दूल्हे का परिवार और रकम मांगता रहा।
दुल्हन पक्ष ने विरोध में मैरिज गार्डन के बाहर हाईवे पर बाइठकर जाम लगा दिया।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।फिलहाल पुलिस दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ जांच कर रही है।


