https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 3, 2025
HomeSocial ViralThe Kapil Sharma Show Kapil Sharmas Popular Old Character Rajesh Arora Is...

The Kapil Sharma Show Kapil Sharmas Popular Old Character Rajesh Arora Is Returning In The Show | The Kapil Sharma Show में आखिरकार इस पॉपुलर किरदार की हुई वापसी, मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज

The Kapil Sharma Show में आखिरकार इस पॉपुलर किरदार की हुई वापसी, मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज



कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हो ही गया. सोनी टीवी पर धमाकेदार अंदाज में कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ एक बार फिर सभी के दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आ चुके हैं जिसे फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. कपिल के शो का पहला एपिसोड 29 दिसंबर को ऑन एयर हुआ था. इस शो में कपिल के पहले मेहमान रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी बन कर आए. कपिल के शो को देखने के बाद फैंस लगातार कपिल के शो की तारीफ कर रहे हैं. फैंस ने कपिल को इस कदर सपोर्ट करते हुए ट्वीट्स किये हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. इसके बाद शो में सलमान खान अपने प‍िता सलीम खान और भाइयों अरबाज, सोहैल के साथ पहुंचें और समां बांध दिया.इस शो में सलीम खान ने फिल्म इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से सुनाए जिससे सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई. शो को लगातार जबरदस्त TRP रेटिंग्स मिल रही है. शो लगातार दो हफ़्तों से नंबर 2 की पोजीशन पर काबिज है.

जहां शो की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है वहीं अब शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे दर्शकों को कॉमेडी का डबल डोज मिलेगा. अब शो के आने वाले एपिसोड में कपिल अपने पुराने करैक्टर राजेश अरोड़ा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जिसे पिछले सीजन में काफी पसंद किया गया था.सोनी टीवी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में कपिल शर्मा अपने पुराने किरदार राजेश अरोड़ा के रूप में नजर आ रहे हैं और बच्चा यादव बने कीकू शारदा की खिंचाई कर रहे हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा, कीकू शारदा के अलावा भारती सिंह भी नजर आ रही हैं, देखें वीडियो




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam