छतरपुर, मध्य प्रदेश। बमनौरा थाना क्षेत्र की रामटौरिया पुलिस चौकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला दो बच्चों की मां है और उसके पति मुन्ना नामदेव (करीब 45 वर्ष), जो रामटौरिया के निवासी हैं, अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के भरण-पोषण के लिए गुजरात के मोरबी शहर में मजदूरी करते हैं. घर पर उनकी पत्नी माया नामदेव (करीब 43 वर्ष) अपने दो बच्चों के साथ रहती थी.
पत्नी के फरार होने की खबर मिलते ही मुन्ना नामदेव परदेस से घर लौटे और रामटौरिया पुलिस चौकी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पति ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी घर में रखे पैसे और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हुई है.25 साल पहले हुई थी शादीमुन्ना नामदेव ने बताया कि उनकी शादी करीब साल 2001 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं – एक लड़का और एक लड़की. उन्होंने यह भी बताया कि वह दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे. करीब डेढ़ महीने पहले उनकी पत्नी बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. पति ने आशंका जताई कि उनकी पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह घंटों फोन पर किसी से बात करती रहती थी.
जब उनके बेटे ने इस बात की जानकारी दी, तो उन्होंने अपनी पत्नी से इस संबंध में पूछा, जिसके बाद वह फरार हो गई. महिला के पति ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. रामटौरिया पुलिस चौकी में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.पीड़ित पति ने गांव के कुछ युवकों पर अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है और पुलिस प्रशासन से उन पर भी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, “मेरा घर तो उजड़ गया है, किसी और का न उजड़े.”