इंदौर तेजाजी नगर पुलिस ने ऐसे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो महंगे सूअर चुराकर उन्हें मुंबई ले जाकर उन्हें बेच दिया करते थे जहां से वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने के लिए जाते थे पकड़े गए आरोपियों से 30 कीमती महंगे सूअर बरामद किए हैं वहीं घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन भी बरामद किए गए हैं वहीं एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है आरोपियों ने हातोद थाना क्षेत्र से भी 60 सूअर चुराना कबूल किया है।
जानकारी देते हुए तेजाजी नगर थाना प्रभारी कारणदीप सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व फरियादी गजा पिता कालू झंझोट निवासी घनश्याम दास नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम मरोद स्थित एक फार्म हाउस में सूअर पालन का काम करता है जहां से कोई उसके 30 महंगे सूअर चोरी करके ले गया है फरियादि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित की गई थी जब थाना प्रभारी घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया तो वहां पर पुलिस को पिकअप वाहन के टायर के निशान मिले जिसके आधार पर पुलिस में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो सूअर पालन का काम करते हैं इसी दौरान पुलिस को उसे समय सफलता हाथ लगी जब एक पिकअप वहां टायर के निशान एक पिकअप वाहन से मिल गए जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुमित त्रिपाठी उर्फ विट्ठल पिता किशोर त्रिपाठी नैनोद मल्टी निवासी गांधीनगर को पकड़ा पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी ऋषि पिता विमल डांगर रविंद्र पाल पिता कमल पाल प्रदीप उर्फ मुन्ना डाकुआ विक्की बिट्टू सीताराम सेवक कंडारे और तुषार पिता सुभाष पथरोड निवासी राजमोहल्ला को भी पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने सूअर चुराना कबूल किया है जिसे 30 महंगे सूअर बरामद किए गए हैं आरोपियों ने हातोद क्षेत्र से भी 60 सूअर चुराना कबूल किए हैं जो वह मुंबई में बेच चुके हैं पकड़े गए सभी आरोपी आदतन बदमाश है जो लंबे समय से इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे वहीं आरोपियों में आरोपी सुमित त्रिपाठी के विरुद्ध कल 5 अपराध चोरी व नकब जानी के पंजीबद्ध है आरोपी ऋषि के खिलाफ कुल चार अपराध चोरी नकबजनी और हत्या के मामले और प्रदीप और मुन्ना के विरुद्ध कल 2 अपराध चोरी और हत्या के मामले है वहीं आरोपी विकी उर्फ बिट्टू के विरुद्ध तीन मारपीट चोरी के मामले दर्ज है और आरोपी तुषार पर मारपीट और चोरी के मामले पंजीबद है फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है जिसे और भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है।
बाईट,,, किरनदीप सिंह