भोपाल: भोपाल में ‘मछली परिवार’ के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। उनकी एक अवैध कोठी को ध्वस्त करने के बाद अब प्रशासन ने उनकी अन्य अवैध संपत्तियों की जाँच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कोफ्ता बाईपास पर पशुपालन विभाग की करीब 99 एकड़ सरकारी जमीन पर ‘मछली गैंग’ और 20 अन्य लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। प्रशासन आज सुबह 11 बजे इस जमीन का सीमांकन (सर्वे) करेगा। सीमांकन के बाद इस अवैध कब्जे के आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई भोपाल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी अवैध कब्जेदार को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।