भोपाल। भोपाल में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra Sehore Vale) शिव महापुराण कथा शनिवार से शुरू हो गई है। यह कथा दोपहर दो से पांच बजे तक 14 जून तक प्रतिदिन होगी। आयोजकों का अनुमान है कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा पूर्व में की गई कथाओं के आधार पर आंकलन किया जा रहा है कि कथा में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। शनिवार को कथा के पहले दिन कथा सुनने के लिए सुबह 11 बजे से ही श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे। विश्वास सारंग के विधानसभा क्षेत्र नरेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कथास्थल तक लाने के लिए करीब 100 बसों को तैनात किया गया है।
Pandit Pradeep Mishra Live
https://www.youtube.com/live/wdlYuGx2GEs?feature=share
भोपाल में आयोजित शिवपुराण कथा के आयोजन मंत्री विश्वास सारंग हैं। उन्होंने करोंद क्षेत्र में बने एक मॉल के पीछे 55 एकड़ में पंडाल व्यवस्था भी करवाई है। कथा स्थल पर 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। पांच से छह अलग—अलग टेंट बनाए गए हैं। 10 गेटों से श्रद्धालुओं का प्रवेश रखा गया है। 200 एकड़ क्षेत्र में 13 पार्किंग तैयार की गई हैं। पं. मिश्रा की व्यासपीठ के लिए 72 वर्ग फीट लंबा और 10 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है। पंडाल के चारों ओर एक हजार नल कनेक्शन जोड़े गए हैं। 50 एकड़ के ग्राउंड में 700 स्थायी टॉयलेट, 300 अस्थाई टॉयलेट बनाए गए हैं। 300 से ज्यादा पंखे-कूलर,अंडरग्राउंड लाइन से बिजली सप्लाई, आखिरी छोर तक बैठे श्रद्धालुओं को कथा सुनने-देखने में आसानी हो इसके लिए डोम और टेंट में 100 से ज्यादा बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं। हर गेट पर हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहां वॉलेंटियर्स तैनात किये गए हैं। तीन एम्बुलेंस तैनात की गई हैं, इसमें एक बुलेट एंबुलेंस भी है। 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।


