कर्नाटक की गोकर्ण गुफाओं से पकड़ी गई रूसी नागरिक नीना कुटिना और उसकी बेटियों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है।कर्नाटक हाईकोर्ट (HC) ने महिला के पूर्व पति ड्रोर श्लोमो गोल्डस्टीन की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नीना कुटिना और उसकी बेटियों के लिए यात्रा दस्तावेज जारी करने का आदेश दिया है।
गोल्डस्टीन दूसरी बेटी के पिता हैं और वह उसे इजराइल ले जाना चाहते थे। वहीं, महिला ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया था कि उसे बच्चों के साथ रूस भेज दिया जाए। कोर्ट के इस आदेश से नीना कुटिना की रूस वापसी संभव हो सकेगी।