आज दिन के समय कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित जिला सहकारी बैंक में रामद्वारा निवासी संतोष दुबे अपने बेटे मनोज दुबे के साथ में केसीसी की राशि निकालने पहुंचे थे ….उन्होंने स्कूटी पोस्ट ऑफिस वाली गली में रखी…. जिला सहकारी बैंक से एक लाख 90000 रुपए निकाल कर उन्होंने थैली में रखकर स्कूटी की डिग्गी में रख दिए…. जगह न होने के कारण स्कूटी को बैक ला रहे थे…. इस दौरान शातिर बदमाशों ने उनकी स्कूटी की चाबी निकाल ली…. जब स्कूटी स्टार्ट करने का प्रयास किया तो उन्हें चाबी नहीं मिली ….उन्हें लगा की चाबी पीछे कहीं गिर गई है ….स्कूटी को वहीं खड़ा कर वह चाबी देखना वापस चले गए…. इसी दौरान जब चाबी नहीं मिली तो है स्कूटी के पास आए तब चाबी स्कूटी की डिग्गी में थी…. डिग्गी खुली हुई थी और उसमें से रूपों से भरा थैला गया था ….तुरंत इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की…. आसपास खोजबीन करने का प्रयास किया…. लेकिन आरोपी और रुपए दोनों का ही पता नहीं चल सका…. टीआई मनोज दुबे का कहना है कि आसपास के मौजूद सीसीटीवी कैमरा में तलाशी की जा रही है…. दावा किया कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Byte : मनोज दुबे, टीआई कोतवाली