राजनीति डेस्क | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और उनसे सवाल पूछना सभी का अधिकार है। चव्हाण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के आधे घंटे में ही भारत की करारी हार हुई थी और हमारी करारी हवाई हार हुई, पाकिस्तान ने हमारे विमान गिरा दिए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई माने या न माने, वे अपने बयान पर कायम हैं।
माफी मांगने का कोई सवाल नहीं: पृथ्वीराज चव्हाण


