लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी अचानक बिजली चली गई। यह घटना उस समय हुई, जब सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत कर रहे थे। बिजली गुल होने से कार्यक्रम में कुछ देर के लिए व्यवधान आया, लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जला दी।
मोबाइल की रोशनी में ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। बताया जा रहा है कि यह बिजली कटौती करीब तीन मिनट तक चली। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और सूझबूझ का परिचय दिया, जिससे प्रेस कॉन्फ्रेंस बिना किसी बड़ी रुकावट के जारी रह सकी। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है।


