भोपाल। शहर के लगभग 45 इलाकों में इस शुक्रवार को बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी द्वारा इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस (रखरखाव) का काम किए जाने के कारण यह कटौती 2 से 6 घंटे तक की जा सकती है।बिजली कटौती का यह काम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच अलग-अलग समय पर किया जाएगा।
प्रभावित होने वाले मुख्य इलाके:
बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले बड़े इलाकों में निम्न शामिल हैं:
रचना नगर,गौतम नगर,तुलसी टॉवर,इंडस कॉलोनी,दामखेड़ा,सेमराकोलु,आइंद्रानगर,सन सिटी,शारदा नगर इनके अलावा भी कई अन्य छोटे-बड़े इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने ज़रूरी काम पहले ही निपटा लें।