यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक मानी जाती है। करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। इसे बनाने में 210 करोड़ रुपये का बड़ा बजट लगा था, लेकिन यह सिर्फ 68 करोड़ रुपये ही कमा सकी।इस फिल्म की असफलता ने प्रोड्यूसर की आर्थिक हालत बहुत खराब कर दी।
उन्हें कर्ज चुकाने के लिए लोगों से उधार तक लेना पड़ा। फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के लिए 250 लोगों की क्रू को विदेश से बुलाया गया था। इसके साथ ही, 800 लोगों के लिए ताज होटल से खाना मंगवाया जाता था। बताया जा रहा है कि फिल्म का आधा से ज्यादा बजट तो सिर्फ लोगों को पानी पिलाने में ही खर्च हो गया था।