
बस 15 दिन और इसके बाद हम साल 2018 को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. इससे पहले की हम नए साल का स्वागत करें, नजर डालते हैं 2018 पर और देखते हैं इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में क्या रहा.
वैसे देखा जाए तो ये साल काफी उथल-पुथल भरा था. कठुआ रेप केस की नाबालिग बच्ची के लिए इंसाफ मांगने से लेकर #Meetoo के तहत महिलाओं के लिए आवाज बुलंद करने तक इस साल काफी कुछ देखने को मिला. लेकिन फिर भी थोड़े नेगेटिव और उधल-पुथल भरे इस साल में इंस्टाग्राम पर प्यार यानी love सबसे पॉपुलर हैशटैग रहा. इसका मतलब ये की #love को लेकर इंस्टाग्राम पर लोगों ने सबसे ज्यादा पोस्ट किए.
रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वॉरियर से लकर दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक जोनस की शादी तक इस साल ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसमें लोगों का इंटरेस्ट रहा. इस दौरान लोगों ने लगातार प्यार भरे पोस्ट किए और #LOVE इस साल इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर हैशटैग बन गया.
आप भी देखिए लोगों के प्यारभरे पोस्ट



