ग्वालियर में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक शातिर तरीके का पर्दाफाश किया है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर एक ट्रक में हरे-भरे पौधों के बीच भारी मात्रा में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे।
क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में, गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही 280 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹28 लाख) से भरा यह ट्रक जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक सहित लगभग ₹80 लाख का कुल मशरूका जब्त किया है।
शातिराना अंदाज़ और गिरफ्तारी:
एसएसपी धर्मवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से दिल्ली जा रहे एक ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस की टीम ने ग्राम पुरासनी बायपास रोड पर खड़े ट्रक को पकड़ा। जांच में पता चला कि तस्करों ने गांजा छिपाने के लिए 6 प्लास्टिक के बोरों में 55 पैकेट गांजे को हरे-भरे पौधों के बीच छुपा रखा था।
पुलिस ने ट्रक में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है:अजय गुर्जर (ट्रक चालक, मुरैना निवासी)धर्मेंद्र गोस्वामी (मुरैना निवासी)अविनाश यादव (मंडला निवासी)पुलिस ने गांजा, ट्रक, ₹30 हजार नकद और 3 स्मार्ट मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पकड़े गए तस्कर आंध्र प्रदेश से गांजे की यह खेप दिल्ली में खपाने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस अब इन तस्करों को रिमांड पर लेकर यह पता लगाने की तैयारी कर रही है कि यह गांजा किसने लोड कराया, दिल्ली में किसे सप्लाई करना था और क्या रास्ते में कहीं और भी सप्लाई दी गई थी।


