शाजापुर, नेशनल हाईवे पर करेड़ी नाके के पास रोड पर बैठी गायों को बचाने में तीन वाहन टकरा गए। सूचना मिलने पर यातायात और लालघाटी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया। लालघाटी थाना टीआई अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं 2 गाय की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि फोरलेन से गुजर रहे वाहन चालक ने रोड पर बैठी गाय को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए। जिसके कारण दूसरा वाहन उससे टकरा गया और इसी दौरान तीसरा वाहन भी आकर भीड़ गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
नेशनल हाईवे पर गायों को बचाने में टकराए तीन वाहन, दो लोगों की हुई मौत, चार घायल।
