टीकमगढ़, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक के ग्राम लारौन निवासी युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा, जिन्हें ‘एमपी के मिसाइल मैन’ के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है. प्रखर ने हाल ही में नई दिल्ली के प्रतिष्ठित द इंपीरियल होटल में IAFI (इंडो-एशियन फंड फॉर इन्वेस्टमेंट) आईटीयू (अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ) फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पेस पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में भाग लिया.
इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेस में प्रखर को कई बड़े संगठनों जैसे डिफेंस, इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) और इन-स्पेस के प्रमुख अधिकारियों से सीधे संवाद और चर्चा करने का अवसर मिला. उन्होंने रक्षा क्षेत्र से ब्रिगेडियर राहुल आनंद, एयरोडोम के सह-संस्थापक लोकेश काबदल और डिप्टी डायरेक्टर (पीएमएडी) सोनाली नंदा के साथ विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की.
आपको बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस आईटीयू एप्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें संचार मंत्रालय, भारत दूरसंचार, इंडियन स्पेस एसोसिएशन, बीएसएनएल और सिविल एविएशन जैसे कई महत्वपूर्ण संगठन शामिल हुए थे. प्रखर इस कॉन्फ्रेंस में अपने स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने इन सभी संगठनों को अपने मिसाइल प्रोजेक्ट से अवगत भी कराया.
प्रखर विश्वकर्मा ने इस कॉन्फ्रेंस को अपने भविष्य के मिशनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया. वर्तमान में, प्रखर अपने मिसाइल प्रोजेक्ट ‘राम’ पर कार्य कर रहे हैं और उसके इंजन की टेस्टिंग के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. उनकी यह उपलब्धि मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और प्रदेश के वैज्ञानिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.


