प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस अवसर पर, वे मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और देश को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे।
इन सौगातों में देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान, और आदि सेवा पर्व शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे और गर्भवती महिलाओं के लिए एक चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे।


