इंदौर, मध्य प्रदेश: ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आ रहे कावड़ियों के एक समूह को एक तेज रफ्तार आयशर गाड़ी ने कुचल दिया। यह दर्दनाक घटना चोरल और ग्वालू के बीच कटी घाटी में हुई। इस हादसे में एक कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
मृतक और सभी घायल इंदौर के ही एरोड्रम क्षेत्र के राज नगर और नगीन नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी कावड़िए ओंकारेश्वर से जल लेकर उज्जैन के लिए जा रहे थे। मृतक की पहचान आदर्श के रूप में हुई है, जबकि ध्रुव नामक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अन्य पांच घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां सभी घायलों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चूंकि मामला कावड़ियों से जुड़ा है, पुलिस विशेष रूप से एहतियात बरत रही है।हादसे को अंजाम देने के बाद आयशर गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।