मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। खंडवा में पंधाना के पास अर्दला गांव में गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग डूब गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना एक कच्चे पुल पर हुई, जहाँ विसर्जन के लिए खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक तालाब में पलट गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 35 से 40 लोगों के डूबने की आशंका थी। 9 लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।
घटना के तुरंत बाद, पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक चले बचाव कार्य के बाद शवों को बाहर निकाला गया। नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रदीप जगदन्ने ने बताया कि जिस जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरी, वहाँ करीब 50 फीट गहरा पानी था।