मऊगंज: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है, जहाँ तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना मंगलवार को मुड़िला गांव की है, जहाँ गुढ़वा गांव के रहने वाले 13 वर्षीय शीबू जैसवाल और 13 वर्षीय प्रांशु विश्वकर्मा स्कूल से लौट रहे थे।
स्कूल के पास स्थित तालाब में दोनों बच्चे नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान वहाँ तीन बच्चे नहा रहे थे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन शीबू और प्रांशु को बचाया नहीं जा सका।घटना की जानकारी मिलने पर नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के पास तालाब होने के बावजूद शिक्षक इस पर ध्यान नहीं देते, जिससे बच्चे अक्सर वहाँ नहाने लगते हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।