शुजालपुर। सोमवार सुबह शुजालपुर के अकोदिया नाका क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। केले से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती आ गई। हादसे का पूरा दृश्य आसपास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।जानकारी के मुताबिक, ट्रक सुबह करीब 7 बजे शुजालपुर मंडी से अकोदिया की ओर जा रहा था। एमपीईबी ग्रिड के बाद आने वाले मोड़ पर ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और घिसटते हुए सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसा।
इस दौरान वहां से गुजर रही सपना चक्रधारी, पुत्री राकेश चक्रधारी, जो शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की छात्रा हैं, ट्रक के नीचे दब गईं।घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने केले के कैरेट और ट्रक के नीचे दबी युवती को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।मंडी थाना पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


