नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) के दूसरे चरण को लेकर चुनाव आयोग से प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता बरतने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है।दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की है कि:
मतदाता सूची का डिजिटल फॉर्मेट: मतदाता सूची को मशीन द्वारा पढ़े जाने योग्य डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उनका तर्क है कि इससे डुप्लीकेट नामों की पहचान करना आसान होगा।
आधार कार्ड को शामिल करना:
आवश्यक दस्तावेजों की सूची में आधार कार्ड को भी शामिल किया जाना चाहिए।कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और इस प्रक्रिया को सुचारू और त्रुटिहीन तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी पूरी तरह से चुनाव आयोग की है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।


