
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन:
कोरोना वायरस की महामारी के इलाज के मामले में एक अच्छी खबर सामने आई है. ट्रायल में खुलासा हुआ है कि COVID-19 के अस्पताल में भर्ती मरीजों को जेनेरिक स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन की कम खुराक देने से संक्रमण के सबसे गंभीर मामलों में भी मृत्यु दर में एक तिहाई तक की कमी आई है. परिणाम को कोरोना वायरस के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. यह क्लीनिकल ट्रायल ब्रिटेन के नेतृत्व वाले वैज्ञानिकों द्वारा किया गया जिसे RECOVERY नाम दिया गया है.शोधकर्ताओं के अनुसार, इस ड्रग को अस्पताल में कोरोना वायरस की महामारी का सामना कर रहे मरीजों के लिए प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाना चाहिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें
Source link


