Saturday, July 19, 2025
HomestatesChhattisgarhTribal leader Nankiram Kanwar wrote letter to PM Modi against bjp MLA...

Tribal leader Nankiram Kanwar wrote letter to PM Modi against bjp MLA Saurabh Singh DMF said aahat hun cgnt – BJP के आदिवासी विधायक ने अपनी ही पार्टी के MLA के खिलाफ लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, बाेले

कोरबा. छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के आदिवासी विधायक ननकी राम कंवर ने अपनी ही पार्टी के विधायक सौरभ सिंह की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है. रामपुर क्षेत्र से विधायक ननकीराम ने बकायदा पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने जांजगीर जिले के अकलतरा विधायक सौरभ सिंह की शिकायत की है. आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने अकलतरा से बीजेपी विधायक सौरभ सिंह द्वारा कोरबा जिले में खनिज न्यास संस्थान मद की राशि का दुरुपयोग होने के संबंध में की गई शिकायत को गलत बताया है. कंवर ने कोरबा खनिज न्यास संस्थान में राशि दुरुपयोग की बात को निराधार बताया है.

विधायक ननकीराम ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि जांजगीर जिले के विधायक के कोरबा जिले के विरोध में की गई शिकायत से आहत हूं. इस तरह की अन्य जिले के विधायक द्वारा अन्य जिले की शिकायत करने की मंशा समझ से परे है. इससे हमारे जिले का तथा मुझ जैसे आदिवासी नेता एवं भाजपा पार्टी का भी आम जनता में विश्वास खराब हुआ है.

कलेक्टर ने कोई गलत काम नहीं किया
ननकीराम कंवर ने पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कोरबा कलेक्टर पर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है. कंवर ने कहा कि मैं कोरबा जिले के खनिज न्यास संस्थान की शासी परिषद की बैठक में शामिल हुआ था. मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र रामपुर के लिए सड़क, पानी, स्वास्थ्य आदि कार्यों का प्रस्ताव दिए थे, जो स्वीकृत भी हो रहे हैं. कोरबा जिला खनिज न्यास संस्थान द्वारा समय रहते मुझे बैठक की सूचना दी गई थी. साथ ही शासी परिषद बैठक के लिए ऑनलाइन लिंक भी भेजा गया था. कोविड-19 के कारण ऑनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें मैं सम्मिलित हुआ था.

ननकीराम ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह की बातों का खंडन करते हुए कहा अपनी चिट्ठी में बताया कि कोरबा जिले में कलेक्टर द्वारा नियम अनुसार ही कोई भी प्रस्ताव की स्वीकृति किया जा रहा है. शासी परिषद के सदस्य द्वारा कार्य से संबंधित प्रस्ताव दिये गये हैं. मेरे द्वारा भी 10 करोड़ कार्य का प्रस्ताव दिया गया है. सौरभ सिंह शासी परिषद का सदस्य नहीं हैं और उनको कोरबा जिले में डीएमएफ के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी भी नहीं है. उनके द्वारा अनावश्यक शिकायत करके जिले की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है.मैं आदिवासी भाजपा विधायक हूं. उक्त शिकायत से मेरे क्षेत्र में अशांति फैलाने की साजिश की जा रही है.

ननकीराम ने प्रधानमंत्री को लिखे अपनी चिट्ठी में कहा है कि अन्य जिले के विधायक सौरभ सिंह द्वारा बिना जानकारी दूसरे जिले के विषय में शासी परिषद की बैठक में अनुमोदन के संबंध में की गई शिकायत निराधार एवं तथ्यहीन है. वह कोरबा जिले के शासी परिषद की बैठक में भी नहीं थे और उन्हें कैसे पता चला कि कोरबा जिले के खनिज न्यास मद से क्या-क्या कार्य स्वीकृत किए गए हैं. अकलतरा विधायक द्वारा किया गया शिकायत निराधार एवं तथ्य एवं दुर्भावना से ग्रस्त होकर की गई है. बता दें कि अकलतरा विधायक सौरभ शिंह ने कोरबा के डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग होने की आशंका जताते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इसके जवाब में बीजेपी के विधायक ननकीराम कंवर ने शिकायत की है.

आपके शहर से (कोरबा)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Tags: BJP, Korba news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100