वॉशिंगटन डी.सी.: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% का भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा और अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी कनाडाई उत्पादों पर लागू होगा।
ट्रंप ने इस फैसले को कनाडा की ओर से की गई “जवाबी कार्रवाई” और “अनुचित व्यापार व्यवहार” का सीधा जवाब बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिकी उद्योगों और श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ट्रंप ने इससे पहले ब्राजील पर भी 50% का टैरिफ लगाया था, जिससे उनके “अमेरिका फर्स्ट” व्यापार नीति के प्रति दृढ़ संकल्प का पता चलता है। कनाडा पर यह नया टैरिफ दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में तनाव को और बढ़ा सकता है, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ने की संभावना है।


