वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी प्रोग्राम को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ब्राउन यूनिवर्सिटी और एमआईटी से जुड़ी हालिया शूटिंग घटनाओं का संदिग्ध इसी लॉटरी सिस्टम के जरिए अमेरिका में दाखिल हुआ था।
प्रशासन के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इमिग्रेशन नियमों की सख्ती जरूरी हो गई है, इसी कारण ग्रीन कार्ड लॉटरी प्रोग्राम पर रोक लगाई गई है।
गौरतलब है कि ग्रीन कार्ड लॉटरी प्रोग्राम (डायवर्सिटी वीज़ा प्रोग्राम) के तहत उन देशों के नागरिकों को अमेरिका की परमानेंट रेजिडेंसी दी जाती है, जहां से अमेरिका में इमिग्रेशन की संख्या कम रहती है। इस फैसले से हजारों आवेदकों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।


