अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद, दुनियाभर के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में भी भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। इस घोषणा के बाद बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया, जिसके चलते निवेशकों में घबराहट फैल गई और उन्होंने जमकर बिकवाली की।
इस भारी बिकवाली का नतीजा यह हुआ कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप एक झटके में ₹13,50,000,000,000 यानी 1.35 लाख करोड़ रुपए घट गया। इस बड़े नुकसान ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, और फिलहाल बाजार में स्थिरता लौटने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।