बालाघाट। प्रतिभाएं सीमाओं में नहीं बंधतीं, यह साबित किया है वारासिवनी विधानसभा की दो बेटियों ने। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में ग्राम वारा निवासी शीतल ठाकुर का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है, वहीं ग्राम भेंडारा की सुरभि सुलाखे को नायब तहसीलदार पद के लिए चयनित किया गया है।शीतल ठाकुर ने अपनी लगन और परिवार के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया, जबकि सुरभि सुलाखे एक किसान की बेटी हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में मेहनत कर सफलता पाई। दोनों के चयन से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
परिणाम की जानकारी मिलने के बाद वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल अपने समर्थकों के साथ शीतल ठाकुर के निवास पहुंचे और उन्हें व उनके माता-पिता को शाल-श्रीफल से सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जेल अधीक्षक अभय वर्मा सहित परिजन मौजूद रहे।
विधायक विवेक पटेल ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटियों ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य निर्धारित कर पूरे समर्पण के साथ उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। विधायक ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वह हर वर्ष 10वीं और 12वीं के छात्रों का सम्मान करते हैं और जल्द ही क्षेत्र में एक शासकीय लाइब्रेरी स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन के बेहतर अवसर मिल सकें।


