
रायपुर स्थित राजधानी अस्पताल में पिछले दिनों लगी थी आग.
17 अप्रैल को राजधानी हॉस्पिटल में आग लगने से 6 मरीज़ों की जान जाने के मामले में संयुक्त टीम जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है.

दो डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का केस.
अस्पताल की लापरवाही आई सामने
टीम ने जांच में पाया कि फायर सेफ्टी के जो नॉर्म्स थे उन्हें पूरा नहीं किया गया. आग बुझाने के लिए कोई एक्सपर्ट भी हॉस्पिटल में मौजूद नहीं थे. एएसपी लखन पटले ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. पुलिस हर बिन्दु पर बारीकी से जांच कर रही है. लापरवाही बरतने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. ये भी पढ़ें : एंबुलेंस नहीं मिली तो कोविड मरीज को सड़क पर बैठकर करना पड़ा इंतजार गौरतलब है कि एक तो भीषण आग और दूसरे कोरोना के डर के चलते अस्पताल में आग लगने पर लोगों को बचाना मुश्किल हो गया था. 4 फायर फाइटरों ने मानवता काी मिसाल पेश तरते हुए दर्जनों लोगों की जान बचाई थी.