सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के ज्वारीटोला का मामला है जहा मंगलवार को भुईमाड़ थाने में ग्राम पंचायत अमरोला के ज्वारीटोला निवासी रंजीत पनिका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दुर्गावती पनिका उम्र 17 वर्ष जो तीसरे नंबर की लड़की हैं, जो मेरे चचेरा भाई की लड़की छोटू पनिका उम्र 19 वर्ष पिता रामकुमार पनिका बता दें कि छोटू पनिका के साथ हमेशा रहती थी, तथा उसी के घर में दोनों सोती भी थी, कल यनि सोमवार की रात 9 बजे छोटू के घर गई थी उसी के साथ खाना खाई और सोई थी, मंगलवार की सुबह छोटू का भाई लाल बाबू व बहन गुड़िया हल्ला गुहार करने लगे तब हम लोग घर से 500 मीटर दूर पर जाकर देखें तो छोटू व दुर्गावती पनिका महुआ के पेड़ के डाल मे सफेद कलर स्टाल (दुपट्टा) मे अलग अलग फांसी का फंदा लगाकर लटके हुए थे, दोनों की मृत्यु हो चुकी थी, परिजनों का कहना है कि दोनों बहनें एक साथ ज्यादातर रहती थी,फांसी क्यूं लगाये इसकी कोई जानकारी नहीं है, हां यह बात जरूर है कि जहां घर उसी के आजू बाजू मे दोनों का घर है, जहां पर घर वहां पर नेटवर्क नहीं पाता हैं, धटना स्थल पर नेटवर्क पकड़ता था दुर्गावती पनिका मोबाइल रखा करती थी। मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना स्थल पर थाना भुईमाड़ की पुलिस व थाना प्रभारी मझौली थाना प्रभारी कुशमी व मर्चुरी के पास एडिशनल एसपी सीधी पंहुचे हुए थे, पोस्टमार्टम मे डाँक्टरों की मे एस एफ एल टीम रीवा व कुशमी से महिला डाँक्टर व अन्य डाँक्टर शामिल रहे। पोस्टमार्टम के उपरांत शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है एवं आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।


