सीहोर: सीहोर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पिकनिक मनाने गए वेलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की भेरुखो झरने में डूबने से मौत हो गई. दोनों छात्र हैदराबाद के रहने वाले थे और VIT यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, VIT यूनिवर्सिटी के कुल 5 छात्र खिवनी अभ्यारण्य के दौलतपुर जंगल स्थित भेरुखो झरने में पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ, जब दो छात्र झरने में डूब गए. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं.
यह घटना एक बार फिर पिकनिक स्थलों पर बरती जाने वाली सावधानी की आवश्यकता को उजागर करती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. दोनों छात्रों के परिवारों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है.