Uddhav Thackeray Govt Has Majority, Has The Right To Take Decisions, Says Deputy CM Ajit Pawar – उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत हासिल है, फैसले लेने का अधिकार है : महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार


अजित पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत हासिल है
मुंबई :
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने एक बार फिर शिवसेना में बागी गुट से चुनौती का सामना कर रहे सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताया है. अजित पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत हासिल है और उन्हें फैसले लेने का अधिकार है.गौरतलब है कि इससे पहले, कल गुरुवार को भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक के बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र की सियासी जंग में उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही थी. एनसीपी की बैठक के बाद अजित ने कहा था, “” महाराष्ट्र मे जो कुछ राजनीतिक परिस्थिति निर्माण हुई है उसमें हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं.”
यह भी पढ़ें
Source link