उज्जैन। देर रात उज्जैन के गांव गडरोली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल होने के बावजूद, महिला की डिलीवरी उसी वक्त घटनास्थल पर हो गई। गनीमत रही कि माँ और नवजात बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
दुर्घटना का पूरा ब्यौरा
घट्टिया तहसील के बिछड़ोद गाँव की निवासी किरण वर्मा को आधी रात लगभग 12:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उनके परिजनों ने तुरंत आशा कार्यकर्ता को बुलाया, जिन्होंने एंबुलेंस की व्यवस्था की। जैसे ही एंबुलेंस गाँव गडरोली के पास पहुंची, वह अचानक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना बारिश और सड़क पर अचानक नीलगाय के आ जाने के कारण हुई।एक्सीडेंट के तुरंत बाद, किरण वर्मा ने एंबुलेंस के भीतर ही एक बेटे को जन्म दिया। स्थानीय निवासियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और माँ-बेटे को तुरंत घट्टिया के एक स्थानीय अस्पताल पहुँचाया।
आरोपों और बयानों का दौर
डॉक्टरों ने बताया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, हालांकि किरण वर्मा के पैर में चोट आई है, जिसके कारण उन्हें उज्जैन के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।इस घटना के बाद, कुछ आरोप भी सामने आए हैं। महिला किरण वर्मा ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस का ड्राइवर करण चौहान नशे में था। वहीं, ड्राइवर करण चौहान ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हादसा बारिश और अचानक सामने आई नीलगाय की वजह से हुआ।
स्थानीय निवासी भगवान सिंह ने बताया कि जब उन्होंने एंबुलेंस को पलटा हुआ देखा, तो वे मदद के लिए दौड़े। उस समय बारिश हो रही थी और एंबुलेंस में चार-पांच लोग मौजूद थे।जिला चिकित्सालय के डॉक्टर भावेश दामने ने पुष्टि की कि घट्टिया से एक गर्भवती महिला को रेफर किया गया है, जिसकी डिलीवरी दुर्घटना स्थल पर ही हुई है और माँ-बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।