उज्जैन: उज्जैन के 20 वर्षीय आर्यन चौहान और उनकी चार सदस्यीय टीम ने BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) प्रो सीरीज 2025 (BMPS) का फाइनल जीतकर ₹1.25 करोड़ की इनामी राशि अपने नाम की है। इस जीत के बाद अब आर्यन की टीम सऊदी अरब में होने वाले ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप (EWC) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसकी कुल पुरस्कार राशि करीब ₹605 करोड़ है।
BMPS का ग्रैंड फिनाले दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जिसमें देश की टॉप 16 गेमिंग टीमें शामिल हुई थीं। आर्यन की टीम, जिसका नाम ‘टीएमजी गेमिंग’ है, में उज्जैन के अलावा देवास, सूरत और रांची के खिलाड़ी भी शामिल थे। ‘टीएमजी गेमिंग’ ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रही एनओएनएक्स टीम को ₹55 लाख और तीसरे स्थान पर रही लॉस हरमनोस टीम को ₹35 लाख की इनामी राशि मिली।
आर्यन ने बताया कि प्राइज मनी 90 दिनों के भीतर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बचपन से उन्हें मोबाइल पर गेम खेलना पसंद था, जिसके लिए घरवाले पहले नाराज होते थे, लेकिन उनकी मम्मी ने हमेशा उनका साथ दिया। आर्यन ने इस मुकाम तक पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य सऊदी अरब में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है, जहाँ दुनिया भर के गेमर्स हिस्सा लेंगे। ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 रियाद में 8 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसकी कुल इनामी राशि 70.45 मिलियन डॉलर (लगभग ₹605 करोड़) है।