उमरिया, मध्यप्रदेश: उमरिया जिले के पाली जनपद में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास से लापता हुई पाँच छात्राओं की लोकेशन मैहर में ट्रेस कर ली गई है। पुलिस को मिली सूचना के बाद, पाली पुलिस की एक टीम उन्हें वापस लाने के लिए मैहर के लिए रवाना हो गई है।ये सभी छात्राएं कक्षा 8 की हैं और सोमवार को अचानक छात्रावास से गायब हो गईं थीं। उनके अचानक लापता होने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तुरंत उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
काफी तलाश के बाद पुलिस को उनकी लोकेशन मैहर में मिली। फिलहाल, छात्राओं के लापता होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना की खबर मिलते ही, उमरिया पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारी पाली पहुंच गए थे और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।यह छात्रावास डीपीसी के अंतर्गत संचालित होता है। पुलिस छात्राओं को वापस लाने के बाद उनसे पूछताछ करेगी ताकि उनके लापता होने के कारणों का पता चल सके।