अशोकनगर: केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अशोकनगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने चंदेरी क्षेत्र के अखाई घाट, शाजापुर, पोरू खेड़ी और अमरोद खेड़ी गांवों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सिंधिया ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और राहत सामग्री भी वितरित की।
अपने दौरे के दौरान, सिंधिया ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित लोगों से सीधे बातचीत करते हुए कहा, “आप लोग बिल्कुल चिंता न करें, केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से आपके साथ हैं। हर एक प्रभावित व्यक्ति तक समय पर मदद पहुंचाई जाएगी। पुनर्निर्माण और सहायता कार्यों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।”
केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को भी राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर परिवार को सहायता मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद, सिंधिया अशोकनगर शहर के सुभासगंज स्थित जैन समाज के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने जैन संत सुधा सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया और समाज के लोगों से मुलाकात की।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चंदेरी क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री का यह दौरा पीड़ितों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आया है।