देश में लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ने का असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से दी जाने वाली रियायतों को स्थगित कर दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के फैसले को स्थगित किया जाता है. अब उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार है.
दरअसल, योगी सरकार ने पिछले दिनों शिक्षा, लोक निर्माण और कृषि क्षेत्रों में शर्तों के साथ थोड़ी रियायत देने का फैसला किया था. यह रियायत कल यानी 15 अप्रैल से लागून होनी थी. फिलहाल, इन रियायतों को देने का फैसला नहीं किया गया है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक होगी. उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी.


