यूपी के मुजफ्फरनगर से एक 12 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. मिडडे के मुताबिक, आरोप है कि लड़की की हत्या उसकी बहन ने
की. शनिवार को पुलिस ने बताया कि मृत लड़की की बहन ने उसके दो लोगों से अफेयर का पता लगने के बाद घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित लड़की का नाम हिमांशी था. मामला कपूर घर गांव का है. जांच में पता लगा कि काजल ने अपने दो प्रेमियों मोहित और भरतवीर की मदद से अपनी नाबालिग बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने काजल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया वहीं बाकी के दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
(स्टोरी अपडेट की जा रही है..)
ये भी पढ़ें: शारदा चिटफंड घोटाला: CBI ऑफिस से बाहर निकले कोलकाता पुलिस कमिश्नर, कल फिर होगी पूछताछ
ये भी पढें: आरोपी बिशप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही ननों का नहीं होगा ट्रांसफर : जालंधर मठ



