मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि एक चोरी की घटना है। हाल ही में लंदन एयरपोर्ट पर उनका एक बैग चोरी हो गया, जिसमें लगभग 70 लाख रुपये के गहने थे।उर्वशी ने खुद इस घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।
उन्होंने अपनी प्लेन टिकट, बैगेज टैग और चोरी हुए बैग की तस्वीरें भी साझा की हैं। इस पोस्ट में उन्होंने हवाई यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि उर्वशी एमिरेट्स एयरलाइंस से मुंबई से लंदन जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। यह घटना उर्वशी और उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है।